‘बस्तर पंडुम’ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बोले- अगले चैत्र-नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम से पहले अमित शाह ने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की।


Ramakant Shukla
Created AT: 05 अप्रैल 2025
125
0

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम से पहले अमित शाह ने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
अगले चैत्र-नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा
बस्तर पंडुम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहा कि आज मैं मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगले चैत्र नवरात्रि तक यहां से लाल आतंक समाप्त हो जाए, और हमारा बस्तर खुशहाल हो.
बस्तर से नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, मां दंतेश्वरी की पूजा कर संकल्प लिया है कि नक्सलवाद को खत्म करना है। हमारी डबल इंजन की सरकार इसके लिए पूरी ताकत से लगी है।
1 साल में बस्तर होगा लाल आतंक से मुक्त
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, अगले 1 साल में बस्तर को लाल आतंक से मुक्त कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम