गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, 4 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से एक दिन पहले चार नक्सलियों ने सरेंडर किया है. हथियार डालने वाले नक्सलियों में एक महिला नक्सली समेत 4 नक्सली शामिल हैं. ये सभी नक्सली सुकमा जिले में अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे. इन सभी पर कुल 20 लाख रुपए का इनाम घोषित था. चारों इनामी नक्सलियों ने एसपी के सामने सरेंडर किया है.


Ramakant Shukla
Created AT: 04 अप्रैल 2025
30
0

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से एक दिन पहले चार नक्सलियों ने सरेंडर किया है. हथियार डालने वाले नक्सलियों में एक महिला नक्सली समेत 4 नक्सली शामिल हैं. ये सभी नक्सली सुकमा जिले में अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे. इन सभी पर कुल 20 लाख रुपए का इनाम घोषित था. चारों इनामी नक्सलियों ने एसपी के सामने सरेंडर किया है.
4 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
सुकमा पुलिस अधीक्षक के सामने शुक्रवार को तीन पुरुष और एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. इनमें से दो पुरुष नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था, जबकि एक पुरुष और महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम