छत्तीसगढ़ को 8741 करोड़ की सौगात, CM साय ने कहा – खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा रेल परियोजना से खुलेगा विकास का नया द्वार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने भारतीय रेलवे की चार महत्वपूर्ण मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनकी कुल लागत लगभग 18,658 करोड़ रुपए है। इन परियोजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र और ओडिशा के कुल 15 जिलों को जोड़ते हुए रेलवे नेटवर्क में 1247 किलोमीटर की महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 05 अप्रैल 2025
131
0
...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने भारतीय रेलवे की चार महत्वपूर्ण मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनकी कुल लागत लगभग 18,658 करोड़ रुपए है। इन परियोजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र और ओडिशा के कुल 15 जिलों को जोड़ते हुए रेलवे नेटवर्क में 1247 किलोमीटर की महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।

छत्तीसगढ़ के लिए विशेष रूप से स्वीकृत ‘खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा 5वीं एवं 6वीं लाइन’ परियोजना से राज्य के औद्योगिक नक्शे में ऐतिहासिक परिवर्तन की संभावनाएं बनेंगी। यह परियोजना बलौदा बाजार जैसे क्षेत्रों को सीधी रेलवे कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे सीमेंट संयंत्रों, इस्पात इकाइयों और अन्य औद्योगिक निवेश के लिए आधारभूत संरचना तैयार होगी। यह मार्ग कृषि उत्पादों, उर्वरक, कोयला, लौह अयस्क, इस्पात, सीमेंट और चूना पत्थर जैसी सामग्रियों के परिवहन में क्रांतिकारी सुधार लाएगा। इससे माल ढुलाई की लागत घटेगी, संचालन की गति बढ़ेगी और उद्योगों को निर्बाध सप्लाई चेन मिलेगी।

खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा रेल परियोजना से खुलेगा विकास का नया द्वार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को मिली यह ऐतिहासिक रेल परियोजना आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम है। खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा लाइन से बलौदाबाजार और आसपास के क्षेत्रों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है, जिससे यहां के युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए द्वार खुलेंगे। यह परियोजना छत्तीसगढ़ में नया अध्याय लिखेगी, जिससे न केवल कोयला, सीमेंट और लौह अयस्क जैसे क्षेत्रों में उत्पादन और परिवहन को गति मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक सशक्तिकरण भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की आवश्यकता और क्षमता को पहचान कर रेल परियोजनाओं के माध्यम से राज्य को ‘विकास के फास्ट ट्रैक’ पर लाने का काम किया है।

खरसिया से परमलकसा तक 5वीं और 6वीं नई रेल लाइन बिछाने के लिए ₹8,741 करोड़ की महत्वाकांक्षी परियोजना को स्वीकृति मिल गई है, जिससे छत्तीसगढ़ को लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक गतिविधियों के क्षेत्र में बड़ी बढ़त मिलेगी। इस परियोजना से छत्तीसगढ़ में औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में तीव्र गति आएगी। यह पहल पर्यावरणीय स्थिरता और ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर को नया आयाम देगी।

मुख्य विशेषताएं

कुल लंबाई: 278 किमी लंबा रेलमार्ग, 615 किमी ट्रैक की लंबाई

स्टेशनों की संख्या: 21

पुल और फ्लाईओवर: 48 बड़े पुल, 349 छोटे पुल, 14 आरओबी, 184 आरयूबी, 5 रेल फ्लाईओवर

ट्रैफिक क्षमता: 21 से 38 मिलियन टन कार्गो, 8 मेल/एक्सप्रेस/सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें

ईंधन और पर्यावरण संरक्षण: 22 करोड़ लीटर डीजल की बचत प्रतिवर्ष

113 करोड़ किग्रा CO2 की कटौती – यह लगभग 4.5 करोड़ पेड़ों के लगाने के बराबर है।

लॉजिस्टिक्स लागत में भारी कमी: सड़क परिवहन की तुलना में प्रतिवर्ष ₹2,520 करोड़ की बचत

इन ज़िलों को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ:रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदा बाज़ार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
नहर में गिरी पिकअप, 2 बच्चे सहित 5 लापता, रेस्क्यू जारी
कोरबा में तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई। इस दौरान नहर के तेज बहाव में दो बच्चे और तीन महिलाएं बह गई हैं। मामला उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जर्वे के पास का है।
12 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
बीजापुर मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी सहित 3 नक्सली ढेर
बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. इनमें से एक नक्सली पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह राज्य में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील के बाद पहली बड़ी मुठभेड़ है. यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
60 views • 6 hours ago
Durgesh Vishwakarma
सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा - बजरंगबली आप सभी का कल्याण करें
सीएम विष्णु देव साय ने आज हनुमान जयंती के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भक्ति भाव से हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए मंगलकामनाएँ कीं।
33 views • 2025-04-12
Richa Gupta
रायपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, माहेश्वरी समाज निकालेगा भव्य शोभायात्रा
माहेश्वरी समाज द्वारा 12 अप्रैल, शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर शोभायात्रा, भजन, सवामणि प्रसाद आदि कार्यक्रमों के साथ पूरा समाज हनुमानमय होगा।
107 views • 2025-04-12
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर, CM साय बोले- पर्यटन विभाग के साथ जल संसाधन और वन विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने समन्वय के साथ करें कार्य
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। छत्तीसगढ़ को देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए पर्यटन, वन और जल संसाधन विभाग एकीकृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन आधारित पर्यटन, महानदी, इन्द्रावती नदियों प्रदेश के प्रमुख बांधों में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाए। प्रदेश की शक्ति पीठों में पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएं।
101 views • 2025-04-12
Richa Gupta
रायपुर में गौतम गंभीर करेंगे क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
छत्तीसगढ़ के उभरते क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए 13 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस दिन भारत को दो बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब जिताने वाले और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर रायपुर पहुंच रहे हैं।
104 views • 2025-04-12
Ramakant Shukla
रायगढ़ में 169 पटवारियों का ट्रांसफर, सभी को तत्काल रिलीव किया
रायगढ़ जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 169 पटवारियों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया गया है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर 9 अप्रैल को जारी आदेश के बाद सभी पटवारियों को तत्काल रिलीव कर दिया गया और 11 अप्रैल तक नए स्थान पर ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
28 views • 2025-04-11
Ramakant Shukla
सीएम साय ने सेमीकंडक्टर प्लांट का किया भूमिपूजन, ई ऑटो सेवा भी शुरू
छत्तीसगढ़ ने इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए आज नवा रायपुर में पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सेक्टर-5 में आयोजित कार्यक्रम में इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी।
44 views • 2025-04-11
Ramakant Shukla
डिप्टी सीएम साव ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, कहा – निर्धारित समय पर पूरा करें काम
उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें साव प्रदेशभर में चल रहे लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करें. फील्ड पर उतरकर कार्यों पर कड़ी नजर रखें और गुणवत्ता सुनिश्चित करें.
122 views • 2025-04-11
Richa Gupta
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नवा रायपुर में रखेंगे सेमीकंडक्टर प्लांट की आधारशिला, झरिया में अल्कलाइन वॉटर प्लांट का शुभारंभ
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 अप्रैल को नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमी कंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखेंगे।
104 views • 2025-04-11
...