पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बोले-पहले संवाद, लेकिन जरूरत पड़ने पर सख्ती भी जरूरी
छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने नक्सलवाद पर चल रही कार्रवाई को लेकर कहा कि किसी भी समस्या का समाधान अगर संवाद और समझाइश से निकल सकता है, तो वह रास्ता सबसे बेहतर होता है, लेकिन जब बातचीत बेअसर हो जाए, तो सख्ती जरूरी हो जाती है।


Ramakant Shukla
Created AT: 06 अप्रैल 2025
27
0

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने नक्सलवाद पर चल रही कार्रवाई को लेकर कहा कि किसी भी समस्या का समाधान अगर संवाद और समझाइश से निकल सकता है, तो वह रास्ता सबसे बेहतर होता है, लेकिन जब बातचीत बेअसर हो जाए, तो सख्ती जरूरी हो जाती है।
पहले संवाद, लेकिन जरूरत पड़ने पर सख्ती भी जरूरी
उन्होंने इस संदर्भ में रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम ने भी रावण को पहले समझाया होगा, उसे शांति का संदेश भेजा होगा, लेकिन जब रावण नहीं माना, तो युद्ध हुआ।
ठीक उसी तरह सरकार भी पहले नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास करती है, पुनर्वास की नीतियों के तहत काम करती है, लेकिन जब यह प्रयास असफल हो जाते हैं, तब कड़ी कार्रवाई जरूरी होती है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम