


IPL 2025 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बनाए थे 163 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें उनकी तरफ टिम डेविड ने जहां नाबाद 37 रनों की पारी खेली तो वहीं इसके अलावा फिल साल्ट ने 37, रजत पाटीदार ने 25 तो वहीं कोहली ने 22 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से गेंदबाजी में विप्राज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए।
केएल राहुल ने नाबाद 93 रनों की पारी खेली
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के द्वारा मिले इस टारगेट का पीछा 17.5 ओवर्स में सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर कर लिया। दिल्ली की तरफ से सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल ने नाबाद 93 रनों का योगदान दिया तो वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली।