


क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। टेस्ट, वनडे और फिर T20 के बाद अब T10 फॉर्मेट को भी अंतरराष्ट्रीय मान्यता देने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। ICC की हालिया बोर्ड मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा हुई है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही T10 वर्ल्ड कप भी हकीकत बन सकता है। जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में 10 से 13 अप्रैल तक ICC की बोर्ड मीटिंग हुई। भले ही यह विषय एजेंडे का हिस्सा न था, लेकिन कुछ सदस्य देशों ने इसे अनौपचारिक तौर पर उठाया। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड के कई अधिकारी अब इस फॉर्मेट को गंभीरता से ले रहे हैं।
T10 की तेजी और लोकप्रियता
T10 यानी सिर्फ 10-10 ओवर का मैच। महज 90 मिनट में पूरा खेल! ये फॉर्मेट दर्शकों को तेज़ रोमांच देता है और अब तक यह कई देशों में घरेलू स्तर पर लोकप्रिय हो चुका है।
बीसीसीआई की सहमति से बदलेगा भविष्य?
ICC में भारत का प्रभाव किसी से छिपा नहीं है। यही वजह है कि बीसीसीआई अगर इस फॉर्मेट को समर्थन देता है, तो ICC इसके लिए आधिकारिक मंजूरी देने में देर नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और इस पर आगे चर्चा की जाएगी।