


IPL2025 का 31वां मुकाबला आज यानी 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। KKR ने इस सीजन में अबतक कुल 6 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 3 में जीत मिली हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीम के कप्तान पर होगी नजर
इस सीजन में पंजाब किंग्स की अगुवाई श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे के कंधों पर हैं। पंजाब किंग्स की मौजूदा टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14 मैचों में 41.45 की औसत और 150.50 की स्ट्राइक रेट से 456 रन बनाए हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा टीम से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 मैचों में 29.71 की औसत और 115.03 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.