


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में कुल 10 टीमें खिताब के लिए जंग लड़ रही हैं। हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर नजरें टिकी रहती हैं, क्योंकि टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर दे रही हैं। IPL 2025 ( इंडियन प्रीमियर लीग ) में अभी कई और मुकाबले बाकी हैं और हर मैच के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की होड़ और रोमांचक होती जाएगी।
IPL 2025 पर्पल कैप सूची
खिलाड़ी का नाम मैच ओवर गेंदें विकेट औसत रन 4 विकेट 5 विकेट
नूर अहमद 7 24.0 144 12 14.25 171 1 -
खलील अहमद 7 27.0 162 11 22.09 243 - -
शार्दुल ठाकुर 7 25.0 150 11 24.90 274 1 -
कुलदीप यादव 5 20.0 120 10 11.20 112 - -
हार्दिक पांड्या 5 16.0 96 10 14.10 141 - 1
पिछले सीजन ( IPL 2024) पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। वहीं, भुवनेश्वर कुमार IPL में दो बार लगातार (2016 और 2017) पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।