


पूर्व मध्य रेलवे (ECR) अप्रेंटिस के 1154 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि जल्द ही समाप्त हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 25 जनवरी 2025 से हो चुकी है और उम्मीदवार 14 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
क्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ मैट्रिक/10वीं कक्षा (10+2 प्रणाली के अंतर्गत) पास होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाणपत्र (राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वाराजारी) होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
ECR अप्रेंटिस चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट सूची पर आधारित होगी। मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन के अंकों (न्यूनतम 50%) और आईटीआई परीक्षा के अंकों के औसत के आधार पर तैयार की जाएगी। दोनों अंकों को समान महत्व दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Click here for New Registration पर क्लिक करने के बाद अपनी जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- अब आप आवेदन पत्र को भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते है।