


भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो विदेशों से पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन ये इतना आसान नहीं होता, क्योंकि विदेश में पढ़ाई करना और रहने-खाने में इतना खर्च लगता है कि लोग सोच में पड़ जाते हैं. हालांकि बहुत से ऐसे छात्र हैं, जो स्कॉलरशिप के जरिए विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं. अगर आप भी इंग्लैंड से हायर स्टडी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स के लिए नई स्कॉलरशिप की घोषणा की है. यूनिवर्सिटी पात्र अंतरराष्ट्रीय छात्रों को 100 योग्यता-आधारित ग्रेजुएट स्कॉलरशिप देगी, जिसे ग्लोबल फ्यूचर्स स्कॉलरशिप के नाम से जाना जाता है.
इस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने की योजना बना रहे भारतीय छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें स्कॉलरशिप के तहत 24,000 पाउंड यानी लगभग 26 लाख रुपये मिलेंगे. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 10 अप्रैल 2025 है और चयनित उम्मीदवारों का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा.
पात्रता मानदंड
- उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी का एडमिशन ऑफर होना चाहिए.
- ट्यूशन फीस का भुगतान यूनिवर्सिटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाना चाहिए.
कहां-कहां कर सकेंगे पढ़ाई?
- सामाजिक विज्ञान स्कूल
- पर्यावरण, शिक्षा और विकास स्कूल
- कला, भाषा और संस्कृति स्कूल
- एलायंस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल
पोस्टग्रेजुएट ग्लोबल फ्यूचर्स स्कॉलरशिप
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी ने 230 पोस्टग्रेजुएट छात्रवृत्तियां भी शुरू की हैं, जिसके तहत एक छात्र को 8,000 पाउंड यानी लगभग 8.75 लाख रुपये मिलेंगे. यह वित्तीय सहायता चयनित छात्रों को ट्यूशन फीस में छूट के रूप में दी जाएगी.
सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?
- छात्रों को एडमिशन के लिए पहले आवेदन करना होगा और यूनिवर्सिटी से एडमिशन ऑफर प्राप्त करना होगा.
- छात्रों का चयन उनके शैक्षणिक प्रदर्शन और आवेदन में दिए गए डिटेल्स के आधार पर किया जाएगा.
UK की तीसरी बड़ी यूनिवर्सिटी
मैनचेस्टर कुल एडमिशन के हिसाब से यूके की तीसरी सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है. यहां बीई/बीटेक की फीस 40 लाख रुपये से अधिक है. इस यूनिवर्सिटी से पढ़ने वाले छात्रों को नौकरी के लिए सोचना नहीं पड़ता. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां 20 से भी अधिक नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने काम किया है या पढ़ाई की है.