


10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. भारतीय डाक विभाग ने हाईस्कूल पास युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली है. इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 21,413 पदों पर भर्तियां की जानी है. ये पद देश के विभिन्न राज्यों में भरे जानें हैं. आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 मार्च तक चलेगी.
क्या होनी चाहिए योग्यता?
आवेदन करने वाले कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही आवेदक को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और स्थानीय भाषा की समझ होनी चाहिए. अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी के 3 वर्ष, एससी व एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी गई है.
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन फीस जमा करना होगा. वहीं एससी,एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है.
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
- एक बार क्राॅस चेक करें और सबमिट करें.
कैसे होगा चयन?
आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयारी की गई मेरिट के जरिए होगा. मेरिट के जरिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.