रिजल्ट से पहले मंदिर पहुंचे बीजेपी के चंद्रभानु पासवान, मिल्कीपुर में वोटों की गिनती जारी
यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी हो रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों से गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही घंटे बाद रिजल्ट सबके सामने होगा
Ramakant Shukla
Created AT: 08 फरवरी 2025
306
0
यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी हो रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों से गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही घंटे बाद रिजल्ट सबके सामने होगा. मिल्कीपुर में मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभानु पासवान के बीच है. हालांकि, आजाद समाज पार्टी ने अंतिम समय में सूरज चौधरी को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का पूरा प्रयास किया था. सूरज पूर्व में सपा में ही थे और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी थे.
आपको बता दें कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई. कुल 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम