भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पंकज चौधरी के नाम की घोषणा कर दी है। यह ऐलान आज रविवार, 14 दिसंबर 2025 को किया गया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी निर्विरोध चुने गए हैं, क्योंकि 13 दिसंबर को हुई नामांकन प्रक्रिया में उनके अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया था। लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में उनके नाम की औपचारिक घोषणा की गई।
बता दें कि पंकज चौधरी महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से सात बार के सांसद हैं और वह कुर्मी जाति से आते हैं. पंकज चौधरी के राजनीति करियर की शुरुआत 1989 में गोरखपुर नगर निगम के पार्षद के रूप में हुई थी. उसी वर्ष वह गोरखपुर के डिप्टी मेयर बने. उन्हें बीजेपी ने 1991 में महराजगंज लोकसभा सीट से टिकट दिया. उन्होंने पार्टी को निराश नहीं किया और महज 27 साल की उम्र में चुनाव जीतकर देश की संसद में पहुंचे. उन्होंने 1991, 1996, 1998, 2004, 2014, 2019 और 2024 में महराजगंज लोकसभा सीट से 7 बार जीत दर्ज की.