


सोशल मीडिया पर इस बात की खूब चर्चा हो रही थी सोने की कीमत 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ सकती है। लेकिन इसके उलट ही पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है. अब सोने की कीमत को लेकर गोल्डमेन सेच्स की एक रिपोर्ट आई है। जिसमें यह कहा गया है कि सोने का भाव 4500 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकता है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका और चीन में चल रहे ट्रेड वॉर और मंदी के डर की वजह से सोने का भाव 2025 के अंत में 4500 डॉलर प्रति आउंस हो सकता है।
तीसरी बार गोल्ड के टारगेट प्राइस में इजाफा
गोल्डमेन सेच्स ने एक बार फिर से गोल्ड के टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। इंवेस्टमेंट बैंकर के रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड का टारगेट प्राइस इस साल का 3700 डॉलर प्रति आउंस है। यह तीसरी बार है जब गोल्डमेन सेच्स ने सोने के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है। इससे पहले मार्च की शुरुआत में गोल्ड का टारगेट प्राइस 3300 डॉलर प्रति आउंस सेट किया गया था।
क्या है गोल्ड ETF का रेट
बीते सप्ताह गोल्ड ईटीएफ पहली बार 3200 डॉलर प्रति आउंस के स्तर को क्रॉस किया था। वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने के कारण गोल्ड ईटीएफ का रेट 3245.69 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गया था। सोने की मांग फिजिकल और एक्सचेंज ट्रेड पर काफी बढ़ गई है।
आज सोने का भाव
सोमवार 14 अप्रैल के दिन सोने का भाव 100 रुपए तक कम हुआ है। वहीं देश के ज्यादातर शहरों में सोना 95,600 रुपए के ऊपर ही कारोबार कर रहा है।आज दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 87,840 रुपए और 24 कैरेट सोने का भाव 95,810 रुपए प्रति 10 ग्राम है।