


भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रोहित की सेना ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में भारत के लिए दो खिलाड़ियों तेज गेंदबाज हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। हर्षित राणा के लिए यह मैच ‘कभी खुशी कभी गम’ वाला रहा।
राणा ने अपने डेब्यू वनडे के पहले ओवर में 11 रन लुटा
भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने डेब्यू वनडे के पहले ओवर में 11 रन लुटा दिए। हालांकि इसके बाद वापसी करते हुए उन्होंने अपना दूसरा ओवर मेडन डाला जोकि भारत की गेंदबाजी का चौथा ओवर था, लेकिन राणा का तीसरा ओवर काफी महंगा रहा। भारतीय पारी का यह छठा ओवर था। पारी के छठे ओवर में फिल सॉल्ट ने हर्षित राणा की गेंदबाजी पर जमकर हमला किया। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं। इस ओवर में राणा ने कुल 26 रन लुटा दिए।
हर्षित राणा ने रचा इतिहास
23 साल के हर्षित राणा ने अपने वनडे डेब्यू मैच में 7 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 53 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके साथ ही राणा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक नया इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि, तेज गेंदबाज राणा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट के डेब्यू मैच में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के पहले और पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।
भारत के लिए वनडे में एक ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज:
30 रन – युवराज सिंह (इंग्लैंड, 2007)
30 रन – इशांत शर्मा (ऑस्ट्रेलिया, 2014)
28 रन – क्रुणाल पंड्या (इंग्लैंड, 2021)
26 रन – हर्षित राणा (इंग्लैंड, 2025*)
26 रन – रवि शास्त्री (इंग्लैंड, 1981).