


मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव शनिवार सुबह एक बड़े हादसे में बाल बाल बचे। वे मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता के साथ गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में हॉट एयर बैलून की सवारी करने वाले थे। हालांकि हवा की रफ्तार तेज होने के चलते बैलून उड़ नहीं सका। वहीं, जब उसमें हवा भरी जा रही थी तो वह नीचे झुक गया। इससे निचले हिस्से में आग लग गई। इसके ठीक नीचे सीएम मोहन यादव खड़े थे। सीएम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी अलर्ट हुए।
सीएम मोहन यादव गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट में फेस्टिवल के चौथे संस्करण की शुरूआत करने पहुंचे थे। रात में हिंगलाज रिसॉर्ट रुके थे। यहां नाइट हाल्ट के बाद शनिवार के दिन सुबह हॉट बैलून में सवार होने वाले थे। लेकिन हवा की रफ्तार अधिक होने से बैलून नहीं उड़ सका। इस दौरान उनके बैलून के एयर मशीन में आग लग गई। सीएम उस समय नीचे मौजूद थे। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और ट्रॉली को संभाले रखा। वहीं, कर्मचारियों ने आग को बुझाया जिससे सीएम सुरक्षित हैं।
कलेक्टर ने बताई वास्तविक स्थिति
इस दौरान जिला कलेक्टर अदिति गर्ग ने कहा कि कुछ माध्यमों में एयर बैलून के संबंध में भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई है। इस संबंध में वास्तविक स्थिति इस प्रकार है कि हॉट एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। माननीय सीएम केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे।