


मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। हांलाकि बारिश की रफ्तार कम हो गई है। शुक्रवार की स्थिति में पिछले 24 घंटे के दौरान शहडोल जिले में भारी बारिश हुई। वहीं, नर्मदापुरम, शहडोल, जबलपुर संभाग के सभी जिलों में पानी गिरा। खंडवा, देवास, सीहोर, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, मैहर, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिले में भी बारिश हुई।
मानसून वापसी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार इस समय प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। लेकिन 15 सितंबर के बाद से देश से मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां दिख रही हैं। यानि 15 सितंबर के बाद से मानसून की वापसी हो सकती है।इसके साथ ही मौसम विभाग में शनिवार को भी प्रदेश के करीब 25 से अधिक जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। जबकि छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बारिश के आंकड़े
वर्तमान समय तक प्रदेश में औसत 41 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। यह प्रदेश के औसत कोटे से 11 फीसदी अधिक है। इसके साथ प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। लेकिन वहीं, इंदौर और उज्जैन संभाग के हाल बुरे हैं।