![Img Banner](https://img.ind24.tv/news/thumbnail/576/369b9c68-8e54-4c2e-b408-58a28183b76a.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिए हैं कि अगर ईरान उनकी हत्या करता है तो उसे तबाह कर दिया जाए। ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने के दौरान ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर उसने (ईरान ने) ऐसा (उनकी हत्या) किया तो उसे तबाह कर दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने निर्देश दिए हैं कि अगर वो ऐसा करते हैं, तो उन्हें तबाह कर दिया जाए, जिसके बाद कुछ भी नहीं बचेगा।’’
ईरान ने रची थी साजिश
अमेरिका के न्याय विभाग ने नवंबर में आरोप लगाए थे कि राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप को मारने की साजिश रची थी जिसे नाकाम कर दिया गया था। विभाग ने आरोप लगाया था कि ईरानी अधिकारियों ने सितंबर में फरहाद शकेरी नाम के शख्स को ट्रंप पर नजर रखने और उनकी हत्या करने का निर्देश दिया था। शकेरी अब भी ईरान में है।
ट्रंप ने ईरान के खिलाफ उठाए सख्त कदम
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, ईरान पर दबाव बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। आदेश के तहत अमेरिकी ट्रेजरी विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह ईरान पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाए। इसमें विशेष रूप से उसके तेल निर्यात को निशाना बनाने के आदेश दिए गए हैं। ट्रंप का मानना है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंच चुका है इसलिए प्रतिबंध जरूरी हैं।
ईरान दे चुका है धमकी
ईरान ने 2023 में डोनाल्ड ट्रंप को मारने की धमकी दी थी। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड एयरोस्पेस फोर्स के हेड आमिर अली हाजीजादेह ने कहा था कि अल्लाह ने चाहा तो हम ट्रंप को जरूर मारेंगे। हम उन सभी मिलिट्री कमांडर को मारना चाहते हैं, जो ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या में शामिल थे। 3 जनवरी 2020 को सुलेमानी को मार दिया गया था।