रविवार को लागू होने वाला युद्धविराम आखिरकार 3 घंटे की देरी से लागू हो ही गया। गाज़ा में इजरायल के हमले शुरू होने के बाद सकपकाए हमास ने 3 महिला बंधकों की लिस्ट इजरायल को दी जिसके बाद इजरायल ने सीज़फायर लागू करने का ऐलान कर दिया। रविवार सुबह इजरायल ने युद्धविराम से ही मना कर दिया था क्योंकि हमास ने बंधकों लिस्ट नहीं दी थी, जिसके बाद इजरायल ने गाज़ा में दोबारा हमले शुरू कर दिए थे। इन्हें आज ही रिहा किया जाएगा।
3 महिला बंधक आज ही होंगी रिहा
हमास की सशस्त्र शाखा ने रविवार को तीन इज़रायली महिला बंधकों के नाम जारी किए। इन्हें ही युद्ध विराम समझौते के तहत रविवार को रिहा किया जाएगा, जो अभी तक प्रभावी नहीं हुआ है। इस बयान में कहा गया है कि समूह ने एक बयान में कहा गया है कि “कैदी अदला-बदली समझौते के तहत, एज़ेदीन अल-क़स्साम ब्रिगेड ने आज 3 इज़रायली कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है।” हमास ने 3 महिलाओं के नाम देते हुए कहा कि “इज़रायल ने कहा था कि युद्ध विराम, जो 6:30 GMT पर शुरू होने वाला था, तब तक शुरू नहीं होगा जब तक इज़रायल को रिहा किए जाने वाले लोगों की सूची नहीं मिल जाती। ऐसे में अब हमास ने 3 नाम जारी कर रहा है।
3 बंधकों में पहला नाम रोमी गोनेन का
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक रोमी गोनेन का नाम उन तीन बंधकों में से एक है जिन्हें रविवार को हमास रिहा करेगा। रोमी के भाई शाहाफ़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा है कि वो हमास की लिस्ट में है, ये आधिकारिक है। हम सभी को शुभकामनाएं।