


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा को वर्ष 2024 के प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
20 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई
झाबुआ जिले को आकांक्षी ब्लाक श्रेणी में ब्लाक रामा में मोटी आई अभियान, सिकल सेल उन्मूलन के लिए जनजातीय क्षेत्रों में 3000 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, ब्लाक के 100% किसानों को मृदा कार्ड जारी करने, हर घर जल योजना के अंतर्गत 26 हजार से अधिक घरेलू नल कनेक्शन और पीएम आवास योजना में 83.5% से अधिक लक्ष्य प्राप्ति जैसे कार्यक्रमों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। सम्मान के रूप में ट्रॉफी, स्क्रॉल और जिले में परियोजनाओं के लिए 20 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
झाबुआ जिले के लिए गर्व की बात
कलेक्टर नेहा मीणा ने बताया कि यह सम्मान केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे झाबुआ जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों में निरंतर काम कर सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया गया है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में 12 महिला कलेक्टर कार्यरत हैं, जो प्रदेश प्रशासन में महिला नेतृत्व के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। झाबुआ जैसे पिछड़े माने जाने वाले जिले में बदलाव की जो मिसाल नेहा मीणा ने पेश की है, वह अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।