


प्रदेश में पिछले दस दिनों से बारिश की गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है, लेकिन अब धीरे-धीरे मानसूनी सिस्टम एक्टिव होने लगे हैं। आने वाले दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर शुरु हो सकता है। प्रदेश में शनिवार को भी अनेक स्थानों पर बादल छाए रहे।
इसके कारण तापमानों में थोड़ी गिरावट आई, वहीं दमोह में सवा इंच से अधिक, नरसिंहपुर में आधा इंच से अधिक बारिश हुई। इसी प्रकार भोपाल में भी शाम को शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। आने वाले दिनों में बादलों के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं 13 अगस्त के बाद बारिश में तेजी आ सकती है।
14-15 अगस्त को अच्छी बारिश का अनुमान
मौसम विशेषज्ञ का कहना है, इस समय यूपी के मध्य भाग में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर पूर्व अरब सागर और निकटवर्ती गुजरात में बना है। इसके कारण नमी आ रही है, जिससे हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी प्रकार 13 अगस्त से बंगाल कीखाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने की उमीद है। इसके कारण मानसून टूफ और नीचे आएगा। इसके कारण 14-15 अगस्त से अच्छी बारिश हो सकती है।