


अनूपपुर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-43 पर हुई, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर एक घर में घुसकर पलट गई।
जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो झिरिया टोला से बेलिया की ओर जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन झिरिया टोला और बेलिया के बीच वाहन अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा और पलट गया।
ड्राइवर समेत 3 की मौके पर मौत
हादसा इतना भीषण था कि ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
3 लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
इस सड़क हादसे में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज कोतमा अस्पताल में चल रहा है।
मृतकों में बाइक सवार व्यक्ति उरतान गांव का निवासी बताया गया है, जबकि अन्य चार मृतक बेलिया गांव से थे।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलने पर रामनगर और बिजुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।