दो दिन में कांग्रेस की दो बड़ी बैठकें: संगठन सृजन पर मंथन और फर्जी मतदाता मुद्दे पर खुलासा
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की अगले दो दिन में दो बड़ी बैठकें होगी। दिल्ली में कल संगठन सृजन को लेकर होने वाली बैठक में प्रदेश के नए जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर फाइनल मंथन होगा।


Richa Gupta
Created AT: 4 hours ago
45
0

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की अगले दो दिन में दो बड़ी बैठकें होगी। दिल्ली में कल संगठन सृजन को लेकर होने वाली बैठक में प्रदेश के नए जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर फाइनल मंथन होगा। 15 अगस्त से पहले कांग्रेस जिला अध्यक्षों की लिस्ट आने की संभावना है।आगामी 13 अगस्त को भोपाल में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होगी। बैठक में वोट चोरी अभियान को मध्यप्रदेश में किस तरह से आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर रणनीति बनेगी।
वोटों की चोरी का आरोप लगाया
बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में भी वोटों की चोरी का आरोप लगाया है। इसी कड़ी में 13 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई विधानसभा में फर्जी मतदाताओं का खुलासा करेंगे। पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस ने नेताओं से डाटा मंगवाया है। विधायक और विधानसभा प्रत्याशियों से भी जानकारी मंगवाई गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम