छत्तीसगढ़ में आज से ‘मोर दुवार साय सरकार’ महाभियान शुरू
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन शुरू किया गया है।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 15 अप्रैल 2025
263
0
...

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा ‘मोर दुवार, साय सरकार’ महाभियान आज यानी की 15 से शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि, यह विशेष पखवाड़ा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तीन चरणों में संपन्न होगा।


एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा


कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में मोर दुवार साय सरकार महाभियान हेतु सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रथम चरण में जिला एवं विकासखंड स्तर पर शुभारभ होगा, जिसमें 15 से 19 अप्रैल तक मुयमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सांकेतिक रूप से एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा।


प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाएंगे


वहीं मोर दुवार साय सरकार महाभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत 20 से 28 अप्रैल तक ग्राम नोडल अधिकारी एवं सर्वेक्षक द्वारा प्रत्येक ग्राम में सभा आयोजित करेंगे। सर्वेक्षक द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा। तीसरे चरण में 29 से 30 अप्रैल तक सर्वेक्षक एवं सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से सर्वे कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाएंगे।


विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन


इसके अलावा पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन शुरू किया गया है। इस पखवाड़ा का उद्देश्य स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं पूर्व की आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ देना है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी,27 लाख के इनामी 6 नक्सली ढेर
बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कुल 27 लाख रुपये के 6 इनामी कुख्यात माओवादी मारे गए। सभी की शिनाख्त कर ली गई है। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान, दैनिक उपयोग की सामग्री और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जवानों ने बरामद किए।
30 views • 15 hours ago
Ramakant Shukla
दिव्यांग खिलाड़ी को मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा, जनदर्शन में 90 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आज रायपुर जिले के अभनपुर से आए दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी पिंटू राम साहू की मांग पर मुख्यमंत्री ने त्वरित निर्णय लेते हुए 90 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान स्वीकृत किया। साहू ने व्हीलचेयर और आवश्यक खेल सामग्री खरीदने हेतु सहायता मांगी थी। उनकी परिस्थितियों और आवश्यकता को समझते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें तत्काल चेक प्रदान कर उनकी सहायता की।
83 views • 18 hours ago
Ramakant Shukla
धान खरीदने के लिए ‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ शुरू, किसानों को घर बैठे मिलेगी टोकन सुविधा
किसानों को धान बेचने की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में ‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से किसान घर बैठे धान बेचने के लिए टोकन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समितियों में लंबी कतारों से निजात मिलेगी।
82 views • 22 hours ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में बढ़ रही ठिठुरन… रायपुर समेत इन इलाकों में आज शीतलहर का अलर्ट
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, पेण्ड्रारोड, राजनांदगांव और दुर्ग शीतलहर की चपेट में हैं। उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण मौसम का मिजाज ठंडा और सर्द बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
93 views • 2025-11-13
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड, उत्तर और मध्य इलाकों में चलेगी शीतलहर, अंबिकापुर में तापमान 7.6 डिग्री तक पहुंचा
छत्तीसगढ़ में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। अंबिकापुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। वहीं राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस और माना में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
110 views • 2025-11-12
Ramakant Shukla
11 बजे तक 31.38% मतदान, मधुबनी में सबसे कम और किशनगंज में सबसे ज्यादा वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज हो रही है। सुबह 7 बजे से राज्य की 122 सीटों पर मतदान शुरू हो गया।
103 views • 2025-11-11
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा है, जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं।
107 views • 2025-11-11
Ramakant Shukla
प्रदेश के इन जिलों में और गिरेगा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही छत्तीसगढ़ में भीषण ठंड पड़नी शुरू हो गई है। उत्तर-पूर्वी दिशा से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं का असर पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में भी बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। राजधानी समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है और दिनभर ठंड का असर बना रहता है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की भी संभावना जताई गई है।
70 views • 2025-11-11
Ramakant Shukla
दिल्ली धमाके मामले पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख, कहा- यह घटना अत्यंत हृदय विदारक
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम करीब सात बजे एक कार में हुए जोरदार धमाका में 9 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जताया है।
101 views • 2025-11-11
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड,अगले तीन दिन में पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी
राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को रायपुर के आउटर इलाकों में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 5.5 डिग्री कम है। यह इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही।
152 views • 2025-11-10
...