छत्तीसगढ़ में आज से ‘मोर दुवार साय सरकार’ महाभियान शुरू
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन शुरू किया गया है।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 15 अप्रैल 2025
170
0
...

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा ‘मोर दुवार, साय सरकार’ महाभियान आज यानी की 15 से शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि, यह विशेष पखवाड़ा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तीन चरणों में संपन्न होगा।


एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा


कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में मोर दुवार साय सरकार महाभियान हेतु सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रथम चरण में जिला एवं विकासखंड स्तर पर शुभारभ होगा, जिसमें 15 से 19 अप्रैल तक मुयमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सांकेतिक रूप से एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा।


प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाएंगे


वहीं मोर दुवार साय सरकार महाभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत 20 से 28 अप्रैल तक ग्राम नोडल अधिकारी एवं सर्वेक्षक द्वारा प्रत्येक ग्राम में सभा आयोजित करेंगे। सर्वेक्षक द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा। तीसरे चरण में 29 से 30 अप्रैल तक सर्वेक्षक एवं सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से सर्वे कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाएंगे।


विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन


इसके अलावा पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन शुरू किया गया है। इस पखवाड़ा का उद्देश्य स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं पूर्व की आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ देना है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
विधानसभा मानसून सत्र में राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा गड़बड़ी पर हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही राजस्व निरीक्षक विभागीय परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा गरमाया। भाजपा विधायक राजेश मूणत ने सवाल उठाते हुए पूछा कि इस मामले में गृह विभाग की जांच कहां तक पहुंची है? दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी? और परीक्षा में कुल कितने परीक्षार्थी शामिल हुए?
64 views • 9 hours ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़वासियों के लिए राहत की खबर, 15 जुलाई से 13 लोकल ट्रेनें फिर से होंगी शुरू
चार साल के लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में बंद की गई 13 लोकल ट्रेनों का संचालन 15 जुलाई से फिर से शुरू होने जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली हैं और रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पटरी पर लौटेंगी।
78 views • 12 hours ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, पहले दिन हंगामे की संभावना
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। यह सत्र 14 से 18 जुलाई तक चलेगा और पहले दिन ही हंगामेदार होने के संकेत मिल रहे हैं। इस सत्र में कुल 996 प्रश्न पूछे जाएंगे। सत्ता पक्ष भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने बीती रात अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी।
80 views • 16 hours ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवा और बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक लोगों को कहीं राहत, तो कहीं बारिश से सतर्कता की ज़रूरत है। मौसम विभाग ने मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश में कमी आने की संभावना जताई है, जबकि सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है।
99 views • 16 hours ago
Ramakant Shukla
विधानसभा सत्र से पहले BJP विधायक दल की बैठक, CM साय बोले- विपक्ष को जवाब देने की है पूरी तैयारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस विधायक पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए भाजपा विधायक दल आज बैठक कर रणनीति तैयार करेगा। बैठक से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा की और भरोसा दिलाया कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
31 views • 2025-07-13
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी, अगले 5 दिन इन क्षेत्रों में कम होगी बारिश
छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में मानसून का असर बना हुआ है, लेकिन कई क्षेत्रों में बारिश थमने से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। हालांकि, सरगुजा संभाग में अगले एक सप्ताह तक मध्यम वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है।
67 views • 2025-07-13
Ramakant Shukla
गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला, कार के शीशे टूटे, बाल-बाल बचे आरंग विधायक
सतनामी समाज के प्रमुख और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर शनिवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान बेमेतरा-रायपुर बायपास मार्ग पर भोईनाभांठा के पास उनकी गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी।
42 views • 2025-07-13
Ramakant Shukla
नहाने गए तीन परिवारों के चार बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बेहद मार्मिक और हृदयविदारक हादसा सामने आया है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में शनिवार को नहाने गए चार मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
34 views • 2025-07-12
Ramakant Shukla
15 जुलाई से फिर चलेंगी लोकल मेमू-डेमू ट्रेनें, सांसद संतोष पांडेय ने रेल मंत्री वैष्णव से की बात
दैनिक यात्रियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना काल में सुरक्षा कारणों से बंद की गई लोकल मेमू और डेमू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 जुलाई से इन ट्रेनों को चरणबद्ध रूप से बहाल करने का निर्णय लिया है, जिससे दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, कटंगी, रायपुर, डोंगरगढ़ और बालाघाट सहित कई छोटे-बड़े स्टेशनों से यात्रा करने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी।
87 views • 2025-07-12
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभागों में वर्षा की तीव्रता में कुछ कमी देखी जा सकती है। वहीं, बिलासपुर और सरगुजा संभागों के कुछ स्थानों पर अगले चार दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
63 views • 2025-07-12
...