छत्तीसगढ़ में आज से ‘मोर दुवार साय सरकार’ महाभियान शुरू
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन शुरू किया गया है।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 15 अप्रैल 2025
281
0
...

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा ‘मोर दुवार, साय सरकार’ महाभियान आज यानी की 15 से शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि, यह विशेष पखवाड़ा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तीन चरणों में संपन्न होगा।


एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा


कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में मोर दुवार साय सरकार महाभियान हेतु सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रथम चरण में जिला एवं विकासखंड स्तर पर शुभारभ होगा, जिसमें 15 से 19 अप्रैल तक मुयमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सांकेतिक रूप से एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा।


प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाएंगे


वहीं मोर दुवार साय सरकार महाभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत 20 से 28 अप्रैल तक ग्राम नोडल अधिकारी एवं सर्वेक्षक द्वारा प्रत्येक ग्राम में सभा आयोजित करेंगे। सर्वेक्षक द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा। तीसरे चरण में 29 से 30 अप्रैल तक सर्वेक्षक एवं सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से सर्वे कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाएंगे।


विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन


इसके अलावा पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन शुरू किया गया है। इस पखवाड़ा का उद्देश्य स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं पूर्व की आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ देना है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
1 करोड़ के इनामी नक्सली मज्जी ने गिरोह के साथ किया सरेंडर
कुख्यात नक्सली कमांडर और सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) रामधेर मज्जी ने अपने 11 साथियों के साथ आज सुबह छत्तीसगढ़ के बकरकट्टा में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
94 views • 23 hours ago
Ramakant Shukla
10 दिसंबर को साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
10 दिसंबर को मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में नीतिगत और प्रशासनिक मामलों पर महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है। इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। विभिन्न विभाग अपने-अपने प्रस्ताव लेकर बैठक में उपस्थित होंगे।
41 views • 23 hours ago
Richa Gupta
छत्तीसगढ़ में बाल विवाह रोकने अभियान, 11 जिलों पर फोकस
छत्तीसगढ़ में बाल विवाह रोकने के लिए तीन चरणों में अभियान चलाया जाएगा। सूरजपुर और 11 संवेदनशील जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
75 views • 23 hours ago
Richa Gupta
गाइडलाइन दरों में वृद्धि जनमत के खिलाफ, वापस ले साय सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि गाइडलाइन दरों में अचानक बढ़ोतरी जनता के हित के खिलाफ है। भूमि कारोबारियों और आम जनता पर इसका गंभीर असर पड़ा है।
78 views • 23 hours ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ की ओर तेजी से बढ़ रही सर्द हवाएं, 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
प्रदेश में ठंड अपने प्रभाव दिखाने लगी है और इसी के चलते मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने 7 से 9 दिसंबर तक शीतलहर के लिए चेतावनी जारी की है।
89 views • 2025-12-08
Ramakant Shukla
खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार,एक ही गांव के 5 लोगों की मौके पर मौत
जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। एनएच-43 पर पतराटोली के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दुलदुला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
58 views • 2025-12-07
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगी ठंड, 1-3 डिग्री सेल्सियस की और हो सकती है गिरावट
छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है और मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट दर्ज हो सकती है। सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि राज्यभर में मौसम शुष्क बना हुआ है।
129 views • 2025-12-06
Richa Gupta
CG News: अनियमितता पर तीन सरकारी राशन दुकानें निलंबित
छत्तीसगढ़ में सरकारी राशन दुकानों में अनियमितताएँ पाए जाने पर SDM ने बड़ी कार्रवाई की। ई-केवाईसी, खाद्यान्न वितरण में लापरवाही और अन्य गड़बड़ियों के कारण तीन दुकानों को निलंबित किया गया।
97 views • 2025-12-05
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठिठुरन, अगले 48 घंटों में 1-3 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रभाव और तेज होने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने बताया कि आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। फिलहाल राज्यभर में मौसम शुष्क बना हुआ है और अगले दो दिनों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
109 views • 2025-12-05
Ramakant Shukla
विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द
रायपुर में आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने बड़ा निर्णय लिया है। विभाग ने शनिवार और रविवार की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।
67 views • 2025-12-04
...