


नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर का थ्रो करके इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब उन्होंने 90 मीटर का आंकड़ा पार किया, जिससे वह 90 मीटर क्लब में शामिल होने वाले तीसरे एशियाई एथलीट बन गए। हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद, जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 85.64 मीटर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
नीरज चोपड़ा का यह प्रदर्शन उनके करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रहा, और इससे उनके आगामी प्रतियोगिताओं में और बेहतर करने की उम्मीद बढ़ गई है। भारतीय फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि आखिर कब उनको नीरज की तरफ से 90 मीटर या उससे ज्यादा का थ्रो देखने को मिले। हालांकि इस ऐतिहासिक थ्रो के बावजूद भी नीरज चोपड़ा जीत नहीं पाए।
ऐतिहासिक थ्रो के बाद भी नहीं जीते गोल्ड
दोहा डायमंड लीग 2025 में शुक्रवार को नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर का थ्रो किया। इस प्रतियोगिता में नीरज का ये 6 प्रयास के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहा। हालांकि नीरज इस लीग को जीत नहीं सके। दरअसल अंतिम राउंड में इवेंट पूरी तरह से पलट गया। अपने अंतिम थ्रो में नीरज ने 88.20 मीटर की दूरी तय की, जिसका मतलब है कि 90.23 मीटर का प्रयास उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था।
नए कोच के साथ उतरे थे नीरज
दोहा डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा नए कोच यान जैलेज्नी के साथ उतरे और पहली बार में ही नीरज ने उनकी कोचिंग में इतिहास रच डाला। पिछले सीजन के अंत में नीरज ने अपने पहले कोच क्लॉस बार्टोनीट्ज का साथ छोड़ने का फैसला किया था। जिसके बाद नीरज को यान जैलेज्नी का साथ मिला और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी आया।