प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को एक्स पर बधाई देते हुए दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई।
आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक इनागुरेशन डे पर आपको बधाई। मैं हमारे दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। आपको आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर हुए शामिल
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल नहीं हुए हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी के ट्रंप के शपथ ग्रहण में नहीं जाने पर भी विश्व में भारत की बढ़ते रुतबे की एक बार फिर से झलक देखने को मिली। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पहले पंक्ति में स्थान दिया गया। जयशंकर की बगल वाली सीट पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क को स्थान दिया गया था। वहीं चीन के विदेश मंत्री को दूसरी पंक्ति में स्थान दिया गया था।