


18 जुलाई को मोतिहारी की जनता पर योजनाओं की बारिश करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद 53वीं बार बिहार आ रहे हैं। राज्य को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं। इस बार मोतिहारी में भी वह 7196 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर विकास के मार्ग खोलने आ रहे हैं।
क्या-क्या है पीएम मोदी के चुनावी पिटारे में?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार के बिहार दौरे पर 7196 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस बार सबसे अधिक रेलवे की 5398 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसके बाद सड़क और परिवहन राजमार्ग पर सबसे ज्यादा यानि कुल 1173 करोड़ की योजना का सौगात देने आ रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी के मद में 63 करोड़ की परियेाजनाएं की भी घोषणा करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ नकदी खाते में हस्तांतरित होगी। 12 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। जबकि 61 हजार 500 स्वंय सहायता समूह को 400 करोड़ जारी किया जाएगा।
मोदी के निशाने पर मोतिहारी में भगवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरा दौरे पर मोतिहारी आने से समझा जा सकता है कि बिहार चुनाव वे कितनी प्रमुखता के साथ लड़ना चाहते हैं। खास कर नरेंद्र मोदी के अभियान पर पूर्वी चंपारण की 12 सीटें हैं। यहां जीत का शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए काफी मेहनत और सही स्ट्रेटजी की जरूरत है। पिछले चुनाव में कसर रह जाने के कारण एनडीए के उम्मीदवार पूर्वी चंपारण की 12 सीटों में से 3 सीटें हार गए थे।