पीतांबरा पीठ दतिया परिसर का सुंदरीकरण करेगी भोपाल और ग्वालियर की संस्था
दतिया स्थित पीतांबरा पीठ परिसर में पिछले माह निर्माणाधीन पिलर और मेहराब गिरने की घटना के बाद पीठ प्रबंधन ने तय किया है कि परिसर में सुंदरीकरण कार्य भोपाल के मेनिट व ग्वालियर के एमआईटीएस की ओर से तैयार नक्शे के आधार पर होगा।
Sanjay Purohit
Created AT: 11 hours ago
32
0
दतिया स्थित पीतांबरा पीठ परिसर में पिछले माह निर्माणाधीन पिलर और मेहराब गिरने की घटना के बाद पीठ प्रबंधन ने तय किया है कि परिसर में सुंदरीकरण कार्य भोपाल के मेनिट व ग्वालियर के एमआईटीएस की ओर से तैयार नक्शे के आधार पर होगा। दोनों संस्थाओं के विशेषज्ञों ने परिसर का निरीक्षण भी कर लिया है।
पिछले माह पीतांबरा पीठ परिसर में निर्माणाधीन आठ पिलर जमींदोज हो गए थे। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी। जिला प्रशासन ने ठेकेदार पर पीठ प्रबंधन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब पीठ प्रबंधन ने तय किया कि मेनिट भोपाल व एमआईटीएस ग्वालियर के विशेषज्ञ नक्शा तैयार कराएंगे। उनके निर्देशन में मंदिर परिसर के सुंदरीकरण का काम होगा। पीठ के प्रबंधक का कहना है कि दोनों संस्थाओं ने मुआयना कर लिया है। नक्शा तैयार कराए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम