MP में सड़क-इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का फोकस,PWD मंत्री राकेश सिंह बोले-गांवों में बनेंगी 11 हजार KM से ज्यादा नई सड़कें
राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने विभाग के बीते दो साल के कामकाज, नवाचारों और आने वाले वर्षों की योजनाओं की जानकारी दी। ‘लोकनिर्माण से लोककल्याण’ थीम पर आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सड़क, भवन और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य हुए हैं
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 9 hours ago
41
0
...

राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार (18 दिसंबर) को विभाग के बीते दो साल के कामकाज, नवाचारों और आने वाले वर्षों की योजनाओं की जानकारी दी। ‘लोकनिर्माण से लोककल्याण’ थीम पर आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सड़क, भवन और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य हुए हैं



लोक निर्माण विभाग ने बताया कि 13 दिसंबर 2023 को सरकार गठन के साथ ही विकसित मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार कर लिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 विजन के अनुरूप मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में PWD सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। योजनाओं की नियमित समीक्षा और मार्गदर्शन का असर अब ज़मीनी स्तर पर साफ दिखाई देने लगा है।



मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश का कुल रोड नेटवर्क लगभग 4.2 लाख किलोमीटर से अधिक का है। इसमें PWD के अंतर्गत 77,268 किलोमीटर सड़कें शामिल हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 9,278 किलोमीटर और राज्य राजमार्गों की लंबाई 10,465 किलोमीटर है। मुख्य जिला मार्ग 22,517 किलोमीटर तथा अन्य जिला व ग्रामीण मार्ग करीब 35,000 किलोमीटर तक फैले हुए हैं। प्रदेश में लगभग 6,000 किलोमीटर फोरलेन और 13,000 किलोमीटर डबल लेन सड़कें विकसित की जा चुकी हैं।


एक वर्ष में 10 हजार किमी सड़कें, 739 भवन पूरे

PWD के अनुसार वर्ष 2024-25 में 17,284 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 10,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया। इसी अवधि में 6,627 करोड़ रुपये की लागत से 739 भवनों का निर्माण पूरा किया गया, जिनमें शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य भवन और प्रशासनिक ढांचे शामिल हैं।



विभाग ने बताया कि बीते दो वर्षों में कई बड़े फ्लैगशिप प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं या अंतिम चरण में हैं। जबलपुर में 7 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर 1,238 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। भोपाल में डॉ. भीमराव अंबेडकर फ्लाईओवर 153 करोड़ रुपये में पूरा किया गया। कोलार रोड को 6 लेन में विकसित करने पर 305 करोड़ रुपये खर्च हुए। ग्वालियर और रीवा में आधुनिक न्यायालय भवन 194 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए हैं। नीमच, मंदसौर और सिवनी में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पर 889 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा 136 नए स्कूल भवन, 177 स्वास्थ्य केंद्र सहित कई अन्य निर्माण कार्य भी पूरे किए गए हैं।



प्रदेश में एलिवेटेड कॉरिडोर, पुल, रेलवे ओवरब्रिज और एक्सप्रेस-वे पर बड़े स्तर पर काम जारी है। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम में एलिवेटेड कॉरिडोर विकसित किए जा रहे हैं। 111 नए रेलवे ओवरब्रिज निर्माणाधीन हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी। उज्जैन-जावरा और इंदौर-उज्जैन एक्सप्रेस-वे आर्थिक गतिविधियों को गति देंगे। NHAI के साथ एक लाख करोड़ रुपये का MOU भी किया गया है।

PWD ने बताया कि एशियन डेवलपमेंट बैंक और न्यू डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से 1,100 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इन परियोजनाओं पर 6,746 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे औद्योगिक, कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

लोक निर्माण विभाग ने तकनीक आधारित और पर्यावरण अनुकूल नवाचारों को प्राथमिकता दी है। लोकपथ मोबाइल ऐप के माध्यम से चार दिन में सड़क मरम्मत की व्यवस्था लागू की गई है। लोक परियोजना प्रबंधन प्रणाली से सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन की गई हैं। ड्रोन, GIS और वैज्ञानिक सर्वे से रोड प्लानिंग की जा रही है। ग्रीन कंस्ट्रक्शन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और पौधरोपण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। गुणवत्ता नियंत्रण के लिए QR कोड, मोबाइल लैब और सख्त टेंडर नियम लागू किए गए हैं।


अगले तीन वर्षों में छह बड़े एक्सप्रेस-वे

PWD ने बताया कि अगले तीन वर्षों में प्रदेश में छह बड़े एक्सप्रेस-वे और विकास पथ तैयार किए जाएंगे, जिनकी कुल लंबाई 3,368 किलोमीटर होगी। 36,483 करोड़ रुपये की लागत से सड़क विकास कार्य प्रस्तावित हैं। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, हाई-स्पीड कॉरिडोर, टाइगर कॉरिडोर और वन्यजीव-अनुकूल सड़कों पर भी काम किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 11,000 किलोमीटर से अधिक नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है।


उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा 13,274 करोड़ रुपये की लागत से 64 निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इनमें सड़क, पुल और अन्य आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
भोपाल में 20 दिसंबर से दौड़ेगी मेट्रो, 21 से सभी सफर कर सकेंगे
इंदौर के बाद अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को भी मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे और आखिरी स्टेशन एम्स तक मेट्रो में सफर करेंगे।
38 views • 9 hours ago
Ramakant Shukla
MP में सड़क-इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का फोकस,PWD मंत्री राकेश सिंह बोले-गांवों में बनेंगी 11 हजार KM से ज्यादा नई सड़कें
राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने विभाग के बीते दो साल के कामकाज, नवाचारों और आने वाले वर्षों की योजनाओं की जानकारी दी। ‘लोकनिर्माण से लोककल्याण’ थीम पर आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सड़क, भवन और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य हुए हैं
41 views • 9 hours ago
Sanjay Purohit
NHM के तहत संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: अब हर साल बढ़ेगा वेतन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) मध्यप्रदेश के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। वर्षों से सुविधाओं की मांग कर रहे संविदा कर्मियों को अब नियमित कर्मचारियों की तरह कई महत्वपूर्ण लाभ मिलने जा रहे हैं।
76 views • 10 hours ago
Sanjay Purohit
मस्तक पर वैष्णव तिलक लगाकर महाकाल बने श्री राम
कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे पौष माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर आज गुरुवार सुबह 4 बजे भस्म आरती हुई। इस दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। उसके बाद भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया गया।
30 views • 11 hours ago
Sanjay Purohit
पीतांबरा पीठ दतिया परिसर का सुंदरीकरण करेगी भोपाल और ग्वालियर की संस्था
दतिया स्थित पीतांबरा पीठ परिसर में पिछले माह निर्माणाधीन पिलर और मेहराब गिरने की घटना के बाद पीठ प्रबंधन ने तय किया है कि परिसर में सुंदरीकरण कार्य भोपाल के मेनिट व ग्वालियर के एमआईटीएस की ओर से तैयार नक्शे के आधार पर होगा।
33 views • 11 hours ago
Richa Gupta
मोबाइल फॉरेंसिक वैन से अपराध अनुसंधान होगा तकनीकी रूप से सुदृढ़: CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मोबाइल फॉरेंसिक वैन के माध्यम से अपराध अनुसंधान को और अधिक तकनीकी व प्रभावी बनाया जाएगा, जिससे जांच प्रक्रिया तेज और सटीक होगी।
90 views • 11 hours ago
Sanjay Purohit
MP में अन्तर्राष्ट्रीय वन मेले का आगाज- समृद्ध वन, खुशहाल जन है थीम
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का आगाज हुआ. 17 से 23 दिसंबर तक आयोजित हो रहे इस मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया. इस साल वन मेले का आयोजन 'समृद्ध वन, खुशहाल जन' की थीम पर किया गया है.
84 views • 11 hours ago
Ramakant Shukla
सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान, MP में लाड़ली बहनों को अब 3 नहीं, 5 हजार रुपये तक देगी सरकार
मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि लाड़ली बहना योजना की राशि में भविष्य में और भी वृद्धि की जाएगी।
115 views • 12 hours ago
Sanjay Purohit
CM मोहन यादव और बाघेश्वर बाबा की उपस्थिति में महाकाल की नगरी में होगा ऐतिहासिक 1.51 लाख हनुमान चालीसा पाठ
उज्जैन में 20 दिसंबर को धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का भव्य संगम देखने को मिलेगा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेंगे।
99 views • 12 hours ago
Richa Gupta
पशुपालकों की समृद्धि की ओर बढ़ रहा मध्यप्रदेश: CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में पशुपालन क्षेत्र को प्रोत्साहन देकर पशुपालकों की समृद्धि और राज्य की आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित की जा रही है।
80 views • 14 hours ago
...