सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान, MP में लाड़ली बहनों को अब 3 नहीं, 5 हजार रुपये तक देगी सरकार
मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि लाड़ली बहना योजना की राशि में भविष्य में और भी वृद्धि की जाएगी।
Ramakant Shukla
Created AT: 10 hours ago
112
0
मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि लाड़ली बहना योजना की राशि में भविष्य में और भी वृद्धि की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को लाड़ली बहनों की वित्तीय सहायता को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जहां ₹3000 देने की मांग कर रहा है, वहीं उनकी सरकार का लक्ष्य इसे बढ़ाकर ₹5000 प्रति माह तक ले जाने का है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सरकार बहनों के खाते में भेजी जाने वाली राशि को लगातार बढ़ा रही है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम