मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में वन संपदा एवं वन्य जीवों का संरक्षण करते हुए राज्य सरकार निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आयुर्वेद को बढ़ाया और स्वयं अपनाया भी है. ये बातें सीएम यादव ने राजधानी भोपाल में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय वन मेले उद्घाटन समारोह में कहीं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वन एवं पेड़ों के संरक्षण की परंपरा रही है और भोपाल में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय वन मेला इसे आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि वन मेले का पूरे प्रदेश को इंतजार रहता है. यहां आयुर्वेदिक उत्पादों के 350 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं. साथ ही यहां 80 आयुर्वेदिक डॉक्टर एवं 100 से अधिक वैद्य आमजन को निःशुल्क परामर्श देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस तरह के मेलों के आयोजन की दिशा में कार्य किया जाएगा.
सीएम यादव ने किया मेले का शुभारंभ
सीएम यादव ने बुधवार को लाल परेड ग्राउंड में 17 से 23 दिसंबर तक आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय वन मेले के का दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने भगवान धनवंतरि की पूजा-अर्चना की एवं विंध्या हर्बल सहित विभिन्न स्टॉल का अवलोकन कर औषधि एवं हर्बल उत्पादों की जानकारी प्राप्त की. इस साल वन मेले का आयोजन “समृद्ध वन, खुशहाल जन” की थीम पर किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया. उन्होंने लघु वनोपज को प्रोत्साहित करने वाले गीत ‘लघु वनोपज हमारी शान’ का विमोचन किया.