रेलवे ट्रेन पैसेंजर्स को बड़ी राहत देने जा रहा है. अब ट्रेन पैसेंजर्स को करीब 10 घंटे पहले ही पता लग जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं. जानकारी के अनुसार रेल यात्रियों को बड़ी राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने नया आदेश जारी किया है. अब ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट पहले से तैयार किया जाएगा, ताकि यात्रियों को समय रहते सीट की स्थिति पता चल सके. इससे पहले ये लिमिट 4 घंटे पहले थी. जिसकी वजह से रेलवे पैसेंजर्स को काफी तकलीफ होती थी. टिकट कंफर्म ना होने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
10 घंटे पहले बनेगा चार्ट
रेलवे बोर्ड के अनुसार सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तक तैयार किया जाएगा. इसका मतलब है कि ट्रेन पैसेंजर्स को अपनी टिकट कंफर्मेशन की जानकारी काफी पहले मिल जाएगी. साथ उन्हें स्टेशन पहुंचने के लिए काफी समय मिलेगा. वहीं दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा.
पैसेंजर्स को होगी काफी सहूलियत
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से दूर-दराज से आने वाले पैसेंजर्स की चिंता कम हो जाएगी. उन्हें समय रहते अपनी टिकट की स्थिति पता चल सकेगी. जिससे उनकी ट्रेन छूट जाने की चिंता खत्म हो जाएगी. यह आदेश सभी जोनल रेलवे और संबंधित अधिकारियों को लागू करने के निर्देश के साथ जारी किया गया है.