


इन दिनों मध्यप्रदेश से मानसूनी सिस्टम धीमा हो गया है। पिछले पांच दिन से शहर में बारिश का दौर थमा हुआ है। धूप और नमी के कारण अब लोग उमस से बेहाल होने लगे हैं। पिछले साल अगस्त की शुरुआत झमाझम बारिश हुई थी और 2 अगस्त को ही भदभदा के 7 और कलियासोत के 13 गेट खोलने पड़े थे, जबकि इस बार अभी बड़ा तालाब का फुल टैंक लेवल लगभग ढाई फीट कम है। अगस्त की शुरुआत से ही शहर में बारिश का दौर थम गया है। रक्षाबंधन के बाद ही तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।
तापमान पिछले पांच दिन से 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी मौसम का मिजाज इसी तरह रह सकता है। अगले चार दिन 7-8-9 और 10 अगस्त तक भारी बारिश से राहत रहेगी लेकिन इसके बाद फिर से प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
अभी तेज बारिश के आसार नहीं
मौसम विज्ञानी का कहना है कि अभी बहुत ज्यादा तेज बारिश के आसार नहीं है, क्योंकि इस समय कोई बड़ा सिस्टम नहीं है। मानसून ट्रफ भी ऊपरी हिस्से में है, साथ ही प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम अभी एक्टिव नहीं है। ऐसे में नमी के कारण लोकल एक्टिविटी के चलते गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बन सकती है।