


मध्यप्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज 8वां दिन है। आज सदन में किसानों का मुद्दा गूंजेगा। नियम 142 के तहत कांग्रेस विधायक महेश परमार किसानों का मुद्दा उठाएंगे। प्रदेश में किसानों पर बिजली मामलों में पेनल्टी और अवैध कनेक्शन बनाकर ब्याज की वसूली से उत्पन्न हुई स्थिति पर आधे घंटे चर्चा होगी। प्रश्नकाल के बाद 4 ध्यानाकर्षण आएंगे।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
विधायक राजेंद्र कुमार ने अमरपाटन के उमराही माधूरियान की भूमि को राजस्व अभिलेखों में शासन दर्ज नहीं किए जाने पर ध्यान आकर्षण लगाया है। विधायक अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर मंडी के इंटीग्रेटेड पैक हाउस में चोरी से उत्पन्न स्थिति पर ध्यान आकर्षण लगाया। विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने डिंडोरी क्षेत्र के विद्यालयों के जर्जर भवन होने से उत्पन्न स्थिति को लेकर ध्यान आकर्षण लगाया। विधायक गायत्री राजे पवार ने देवास क्षेत्र से बहने वाली नदी में इंडस्ट्रियल का केमिकल युक्त पानी मिलाने से उत्पन्न हुई स्थिति पर ध्यान आकर्षण लगाया।