


मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत इस बार महिलाओं को रक्षाबंधन से पहले एक खास उपहार मिलने जा रहा है। 7 अगस्त को योजना की 27वीं किस्त जारी की जाएगी। इस बार महिलाओं को नियमित 1250 रुपये के साथ 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे, जिससे उनके बैंक खाते में कुल 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस जानकारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए इस बार लाभार्थियों को अतिरिक्त 250 रुपये दिए जा रहे हैं ताकि वे त्योहार को और भी बेहतर तरीके से मना सकें।
इस बार पहले आएगी किस्त
आमतौर पर लाड़ली बहना योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख के बाद आती है, लेकिन इस बार सरकार ने रक्षाबंधन को देखते हुए यह राशि 7 अगस्त को जारी करने का निर्णय लिया है।
इस योजना से प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं। सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में 7 अगस्त को राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।