RR vs KKR: 15 रन बनाते ही संजू सैमसन की इस खास क्लब में हो जाएगी एंट्री
संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 में अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। इस मैच में संजू के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 26 मार्च 2025
85
0
...

IPL 2025 में आज (26 मार्च) छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। बता दें कि, IPL 2025 में राजस्थान के लिए पहले मैच में बतौर बल्लेबाज खेलने वाले संजू सैमसन आज भी टीम के कप्तान की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। उनकी जगह रियान पराग टीम की कमान संभालेंगे। दरअसल, संजू सैमसन SRH के खिलाफ पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे। उस मैच में संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर शानदार 66 रनों की पारी खेली थी।


संजू की इस खास क्लब में हो जाएगी एंट्री


वहीं आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन की कोशिश पहले मैच की तरह बल्ले से बड़ी पारी खेलने की होगी। इस मुकाबले में संजू सैमसन अगर 15 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह IPL में अपने 4500 रन पूरे कर लेंगे। वहीं ऐसा करने वाले संजू सैमसन 14वें बल्लेबाज होंगे। अब तक जिन 13 बल्लेबाजों ने 4500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, उनमें 9 भारतीय खिलाड़ी हैं।


IPL में संजू का रिकॉर्ड शानदार


IPL में संजू सैमसन ने 169 मैचों की 164 पारियों में 4485 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 30.93 और स्ट्राइक रेट 139.41 का रहा है। वह पिछले एक दशक से राजस्थान के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं। संजू ने IPL में साल 2013 से खेल रहे हैं। पहले 3 सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए।


राजस्थान रॉयल्स की टीम


यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, नीतीश राणा, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, फजलहक फारूकी, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाफा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, युद्धवीर सिंह।




ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Sports

See all →
Durgesh Vishwakarma
IPL 2025 में आज गुजरात टाइटंस की दिल्ली कैपिटल्स से होगी भिड़ंत
दिल्ली कैपिटल्स इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। DC के पास घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, कप्तान और स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसे विकेट टेकिंग बॉलर हैं ।
41 views • 2025-04-19
Durgesh Vishwakarma
राजस्थान रॉयल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स से आज सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी टक्कर
IPL 2025 में शनिवार को दूसरा मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होम टीम राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान लगातार तीन मैच गंवा चुकी है। ऐसे में टीम की नजर वापसी पर होगी।
85 views • 2025-04-19
Durgesh Vishwakarma
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु घर में फिर हारी, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से चटाई धूल
पंजाब किंग्स के लिए मार्को जेनसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की, उन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, चहल और हरप्रीत ब्रार ने 2-2 विकेट लिए।
66 views • 2025-04-19
Durgesh Vishwakarma
रोहित शर्मा ने IPL में पूरा किया स्पेशल 'शतक'
IPL 2025 के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 82 रन ही निकले हैं। मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा ज्यादातर समय इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खेल रहे हैं।
69 views • 2025-04-18
Durgesh Vishwakarma
रोहित शर्मा लय में लौट रहे है, वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा - मार्क बाउचर
IPL 2025 के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 82 रन ही निकले हैं।
74 views • 2025-04-18
Durgesh Vishwakarma
हार के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, बोले - अंत में मिचेल स्‍टार्क ने हमसे जीत छीन ली
राजस्‍थान के कप्‍तान संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा कि, मुझे लगता है कि जैसा कि हम सभी ने स्‍टार्क की शानदार गेंदबाजी देखी। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।
41 views • 2025-04-17
Durgesh Vishwakarma
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबला आज
मुंबई इंडियंस ने 6 में से मात्र 2 मैच जीते हैं। टीम 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 मैचों में 2 जीते हैं, उसके भी 4 अंक हैं। ये टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर है।
893 views • 2025-04-17
Durgesh Vishwakarma
KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे बोले - हमारे बल्लेबाजों में खेल जागरूकता का अभाव था, हमें स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी
अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा कि, यह सपाट विकेट नहीं था। इससे गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल रही थी। हमें उनकी चुनौती का डटकर सामना करने की जरूरत थी। उन्होंने आगे माना की टी20 में कभी-कभी मेडन ओवर जाने से भी नुकसान नहीं होता। इसी तरह से परिस्थितियों के अनुसार 70 या 80 रन का स्ट्राइक रेट भी बुरा नहीं होता।
69 views • 2025-04-17
Durgesh Vishwakarma
राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में हराया, हर गेंद पर क्या-क्या हुआ? पढ़ें रोमांच भरी कहानी
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने की और उनकी तरफ से शिमरोन हेटमायर और रियान पराग बल्लेबाजी करने के लिए आए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी की कमान घातक बॉलर मिचेल स्टार्क ने संभाली।
79 views • 2025-04-17
Sanjay Purohit
IPL मैच फिक्सिंग का मास्टरमाइंड पहुंचा टीमों के होटल तक, BCCI ने जारी किया अलर्ट
IPL 2025 का रोमांच जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी चिंता की बातें भी सामने आ रही हैं। भारत में खेली जा रही इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को लेकर अब बीसीसीआई ने एक गंभीर अलर्ट जारी किया है। बोर्ड ने सभी 10 फ्रेंचाइज़ी को आगाह किया है कि एक संदिग्ध व्यक्ति मैच फिक्सिंग की कोशिश में जुटा हुआ है।
131 views • 2025-04-16
...