


भू बैकुंठ नगरी बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बद्रीनाथ धाम में चमोली पुलिस और भारतीय सेना का तालमेल होगा प्रचलित चारधाम यात्रा 2025 के अंतर्गत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ के दर्शन हेतु पहुँच रहे हैं।इस विशाल धार्मिक यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से चमोली पुलिस द्वारा भारतीय सेना के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्य योजना के अंतर्गत श्री बद्रीनाथ धाम में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
बद्रीनाथ धाम उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित है जहाँ मौसम भौगोलिक परिस्थितियाँ और जनसंख्या की अचानक वृद्धि आपात स्थितियों को जन्म दे सकती है। इन परिस्थितियों से कुशलता से निपटने के लिए चमोली पुलिस और भारतीय सेना की टीमें मंदिर परिसर, पैदल मार्ग, विश्राम स्थल, पार्किंग स्थल तथा आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त रूप से गश्त कर रही हैं। यह तैनाती केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं, मार्गदर्शन, आपदा प्रबंधन, और रेस्क्यू सहायता भी प्रदान करने के लिए की गई है।