


छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई से राजनीति गरमा गई है। पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। कांग्रेस ने कार्रवाई को भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया है।
वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि जहां गड़बड़ी होती है, वहां ईडी जांच करती है। वही छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन करेगी।
ईडी ने आज बघेल के बेटे चैतन्य को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
बीजेपी हमेशा ईडी को आगे करती है- भूपेश
छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि उनकी आवाज दबाने की ताकत किसी में नहीं है। उन्होंने कहा, पूरा देश और प्रदेश जान चुका है कि बीजेपी सीधे चुनाव नहीं लड़ सकती। वह हमेशा ईडी को आगे करती है। दबाव में आकर सीडी कांड की जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसलिए बीजेपी बौखला गई है।भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि उनसे घर में मौजूद संपत्ति के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने कहा, मैंने विधानसभा में विजय शर्मा से सवाल किया था। उस सवाल के बाद ईडी को भेज दिया गया।