


गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर हुआ है, बताया जा रहा है कि झारखंड के पलामू में अमन साहू एनकाउंटर हुआ है. इससे पहले सोमवार को उसे रायपुर की सेंट्रल जेल से पुलिस झारखंड के लिए लेकर रवाना हुई थी. अमन साहू कई मामलों में आरोपी था, सात मार्च के दिन झारखंड की राजधानी रांची में दिन दहाड़े एक कोयला कारोबारी पर फायरिंग करवाई थी, घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे, इसी मामले में अमन साहू भी आरोपी था, जिसके चलते उसे रायपुर से झारखंड ले जाया गया था.
गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर
पुलिस ने बताया कि झारखंड के पलामू में चैनपुर के अंधारी ढोडा इलाके में अमन साहू का एनकाउंटर किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की जीप पलटने के बाद उसने भागने की कोशिश की थी, इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी, जिसमें झारखंड पुलिस के एक जवान के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है।
अमन साहू खुद तो जेल में बंद था, लेकिन वह जेल से ही अपनी पूरी गैंग ऑपरेट करता था. उसकी सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 घंटे पहले अमन साहू के फेसबुक पेज में उसकी प्रोफाइल चेंज हुई थी. पिछले दिनों रांची में जिस कोयला कारोबारी पर फायरिंग हुई थी, यह काम उसके गुर्गों की तरफ से किया गया था.