अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर… व्यापम परीक्षाओं के लिए प्रोफाइल पंजीकरण और अपडेट करना अनिवार्य
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित विभिन्न प्रवेश, पात्रता और भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों के प्रोफाइल पंजीकरण की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है. व्यापम की नई वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in को 27 फरवरी 2025 से शुरू किया गया है.
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 11 मार्च 2025
251
0
...

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित विभिन्न प्रवेश, पात्रता और भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों के प्रोफाइल पंजीकरण की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है. व्यापम की नई वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in को 27 फरवरी 2025 से शुरू किया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने पहले से प्रोफाइल पंजीकरण किया हुआ है, उन्हें अपने प्रोफाइल को अद्यतन करना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था लागू की गई है, जिससे अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी बार-बार नहीं भरनी होगी. प्रोफाइल पंजीकरण सिर्फ एक बार करना होगा और इसी प्रोफाइल पर अभ्यर्थी लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन कर करते हैं.

व्यापम परीक्षाओं के लिए प्रोफाइल पंजीकरण और अपडेट करना अनिवार्य

प्रोफाइल अद्यतन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने पूर्व के प्रोफाइल लॉगिन एवं पासवर्ड के माध्यम से अपडेशन ऑनलाइन करना अनिवार्य होगा, जिसमें अभ्यर्थी अपने पुराने फोटो के स्थान पर नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो एवं हस्ताक्षर (50 से 100 केबी जेपीजी) अपलोड कर अपना प्रोफाइल पासवर्ड बदलना होगा. अभ्यर्थी को अपना वैध ई-मेल एड्रेस दर्ज करना होगा. यदि कोई अभ्यर्थी दिव्यांग है, तो नये वेबसाइट में उल्लेखित दिव्यांगता के प्रकार का चयन करके अपना प्रोफाइल अपडेट करते हुए जिला मेडिकल बोर्ड या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र का क्रमांक एवं जारी होने का दिनांक भी प्रविष्ट करना अनिवार्य होगा. इसके अतिरिक्त यदि अभ्यर्थी अपने प्रोफाइल की व्यक्तिगत जानकारी में कोई सुधार करना चाहते हैं, तो नये वेबसाइट में अपने प्रोफाइल लॉगिन में जाकर अनिवार्य रूप से सुधार कर सकते हैं.

जिन अभ्यर्थियों ने व्यापम के वेबसाइट में पूर्व में अपना प्रोफाइल पंजीकरण नहीं किया है, वे व्यापम के नये बेवसाइट पर प्रोफाइल पंजीकरण कर सकते हैं. व्यापम की परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रोफाइल पंजीकरण अनिवार्य है.


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, दक्षिणी हिस्सों में चार दिन तक बारिश के आसार
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव आने लगे हैं। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय एक निम्न दबाव का क्षेत्र अब प्रदेश के दक्षिणी इलाकों पर प्रभाव डाल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है, जबकि उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
53 views • 21 hours ago
Ramakant Shukla
1 दिसंबर से मंत्रालय में लागू होगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली, सभी कर्मचारियों को इस दिन तक कराना होगा पंजीकरण
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर में आधुनिक तकनीक आधारित आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह प्रणाली 1 दिसंबर 2025 से पूरी तरह प्रभावी हो जाएगी।
42 views • 2025-10-22
Ramakant Shukla
रायपुर में जल्द लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, कैबिनेट बैठक में होगा फैसला
राजधानी रायपुर में लंबे समय से चर्चित पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का काम अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा लिया है। गृह विभाग ने सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। उम्मीद है कि दिवाली के बाद होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। यदि समयानुसार प्रक्रिया पूरी होती है, तो 1 नवंबर से रायपुर में नई पुलिस व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
103 views • 2025-10-21
Ramakant Shukla
सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सफलता के दिव्य प्रकाश से आलोकित करे। भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि बुद्धि और विवेक का दीप सदा प्रज्वलित रहे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर-आंगन को धन-धान्य, सौभाग्य और आनंद से परिपूर्ण करे।
135 views • 2025-10-20
Ramakant Shukla
दिवाली पर छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में उमस, रात में हल्की ठंड और बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित मध्य और उत्तरी हिस्सों में दिवाली के दिन मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को पूरे दिन उमस भरा मौसम रहेगा, आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना भी बनी हुई है।
95 views • 2025-10-20
Ramakant Shukla
दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी, 19 से 21 अक्टूबर तक 22 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में मानसून गुजर जाने के बाद फिलहाल मौसम शुष्क था, लेकिन अब मौसम विभाग ने राज्य में फिर से बारिश शुरू होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 अक्टूबर से दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में और 20 अक्टूबर से मध्य व उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का नया दौर शुरू होगा। इस कारण इस बार दीपावली बारिश के बीच मनाई जा सकती है।
156 views • 2025-10-19
Ramakant Shukla
उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में बढ़ी ठंड, सुबह-शाम हल्की सर्दी का हो रहा है अहसास
दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदा होने के बाद अब उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रभाव बढ़ने लगा है। सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से घटकर लगभग 15 डिग्री तक आ गया है, जिससे ठंडी हवा से सिहरन महसूस हो रही है।
130 views • 2025-10-18
Ramakant Shukla
208 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, सीएम साय बोले – सरकार की पुनर्वास नीति पर जताया भरोसा
राज्य में आज अब तक की सबसे बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। ‘पूना मारगेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन’ कार्यक्रम के तहत कुल 208 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। उन्होंने इस मौके को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह सिर्फ बस्तर के लिए नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है।
74 views • 2025-10-17
Ramakant Shukla
छुई मिट्टी खदान धंसने से महिला की मौत, एक घायल
बलरामपुर जिले के ककनेसा गांव में शुक्रवार सुबह छुई मिट्टी खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी निकालने के दौरान खदान का ऊपरी हिस्सा धंस गया, जिससे दो महिलाएं दब गईं। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद दो अन्य महिलाएं सुरक्षित बच गईं।
110 views • 2025-10-17
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा सरेंडर, 208 माओवादियों ने 153 हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिला है। राज्य के सबसे संवेदनशील इलाकों – अबूझमाड़ और उत्तरी बस्तर – को अब लाल आतंक से मुक्त घोषित कर दिया गया है। आज शुक्रवार को 208 माओवादियों ने 153 हथियारों के साथ जगदलपुर में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में 110 महिलाएं और 98 पुरुष शामिल हैं। सभी को बसों के जरिए जगदलपुर पुलिस लाइन लाया गया।
133 views • 2025-10-17
...