IPL 2025 के 51 वें मैच में आज (2 मई) गुजरात टाइटन्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात टाइटन्स की निगाहें प्लेऑफ में जगह बनाने पर होंगी, क्योंकि वो 9 मैचों में 12 अंको के साथ चौथे नंबर पर हैं और अगर GT ये मैच जीत जाती हैं तो उनके कुल 14 अंक हो जाएंगे, जिससे वो प्लेऑफ के और करीब पहुंच जाएंगे।
GT vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक गुजरात का हैदराबाद पर दबदबा रहा है। आईपीएल टूर्नामेंट में जीटी और एसआरएच एक दूसरे से 5 मैचों में भिड़ीं हैं, जिसमें जीटी ने 4 मैच जीते जबकि एसआरएच 1 मैचों में विजयी रही है, और पिछले 4 मैचों में गुजरात ने हैदराबाद को मात दी है।
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11
शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करीम जनत/ईशांत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी