इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22वां मुकाबला आज यानी 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में PBKS ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें दो मैच जीते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन ठीक नहीं रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक चार मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को एक में जीत और तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फ़िलहाल 4 मैच में 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने नेतृत्व में पंजाब किंग्स की टीम 3 में से 2 मुकाबला जीतकर चौथे पायदान पर है। लगातार दो मुकाबला जीतकर सीजन का धमाकेदार आगाज करने वाली पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ तीन में से दो मुकाबला चेन्नई ने घर पर हारे हैं.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराना.