


अक्षय तृतीया 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। जिसके लिए 29 अप्रैल को हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माँ माया देवी की पूजा के बाद चारधाम यात्रा को जाने वाले यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ। यात्रियों के पहले जत्थे की गाड़ियों को पर्यटन संयुक्त निदेशक वाई0 एस0 गंगवार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों के मन मे इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, सभी मे भगवान बोले नाथ ओर बद्रीविशाल के साथ साथ माँ गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन की अभिलाषा हैं।
ट्रेवल्स व्यवसायी को उम्मीद
30 अप्रैल से गंगोत्री ओर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। जिसके लिए 29 अप्रैल को हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माँ माया देवी की पूजा के बाद चारधाम यात्रा को जाने वाले यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ यात्रियों के मन मे इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, सभी मे भगवान बोले नाथ ओर बद्रीविशाल के साथ साथ माँ गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन की अभिलाषा हैं।
ट्रेवल्स व्यवसायी भी इस वर्ष की चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार की गई व्यवस्थाओ से यात्रा बहूत अच्छी होने की उम्मीद लगाए है और वे मानते है कि इस वर्ष पिछले वर्षों से भी अधिक यात्री चारधाम यात्रा को आएंगे।