चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू, हरिद्वार में 20 काउंटर तैयार
उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है और इसके लिए हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र की स्थापना की गई है।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 28 अप्रैल 2025
216
0
...


उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है और इसके लिए हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र की स्थापना की गई है। यहां पर 20 काउंटर तैयार किए गए हैं जहां यात्री अपना पंजीकरण करा सकते हैं।


ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र पर उमड़ी भीड़


पहले दिन से ही पंजीकरण केंद्र पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। सुबह 7 बजे से ही यात्री पंजीकरण कराने के लिए पहुंचने लगे थे। विदेशी नागरिक और दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से काउंटर स्थापित किए गए हैं।


अच्छी व्यवस्था का किया गया है दावा


पंजीकरण करने के लिए आए यात्रियों ने बताया कि पंजीकरण की जो व्यवस्था की गई है वह बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है और उन्हें उम्मीद है कि यात्रा के दौरान भी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।


1000 का स्लॉट आवंटित


पहले दिन ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 1000 का स्लॉट आवंटित हुआ है। आगे जिस तरह से सरकार के निर्देश होंगे, उसके अनुसार स्लॉट का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा, यहां पर होल्डिंग एरिया भी डेवलप किए गए हैं ताकि यात्रियों को उनमें रोका जा सके।


यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा गया है


सरकार ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र पर अच्छी व्यवस्था की है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।


चारधाम यात्रा के लिए उत्साह


चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों में काफी उत्साह है। यात्री अपने पंजीकरण के बाद यात्रा के लिए तैयार हो रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह यात्रा उनके लिए आध्यात्मिक और शारीरिक रूप से लाभदायक होगी।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Uttrakhand

See all →
Ramakant Shukla
देहरादून के सहस्रधारा में फटा बादल, आया भारी मलबा, कई होटलों और दुकानों को हुआ नुकसान
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने जैसी स्थिति बनने से भारी नुकसान हुआ है। देर रात करीब 11 बजे हुई तेज बारिश के बाद सहस्रधारा के मुख्य बाजार में मलबा भर गया, जिससे कई होटल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। मलबा आने से 2 से 3 बड़े होटल और लगभग 7 से 8 दुकानें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
75 views • 9 hours ago
Ramakant Shukla
हरिद्वार में मनसा देवी पहाड़ियों से भूस्खलन, हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेल मार्ग ठप
उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार तड़के मनसा देवी की पहाड़ियों से भारी भूस्खलन हुआ, जिससे हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बाधित हो गया। यह घटना हर की पौड़ी के नजदीक घटी, जहां बारिश के चलते पहाड़ियों से मलबा और चट्टानें तेजी से नीचे गिरने लगीं।
137 views • 2025-09-08
Ramakant Shukla
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन एक बार फिर शुरू
यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ – यानी चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। भारी बारिश और खराब मौसम के चलते अस्थायी रूप से बंद किए गए रजिस्ट्रेशन को अब फिर से शुरू कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने मौसम में सुधार और स्थानीय हालात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है, ताकि श्रद्धालु अपने पवित्र तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकें।
161 views • 2025-09-06
Durgesh Vishwakarma
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: रिटायर्ड अग्निवीरों को 10% सरकारी नौकरी में आरक्षण
उत्तराखंड में रिटायर्ड अग्निवीरों को ग्रुप ‘ग’ की सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10% क्षैतिज आरक्षण। जानिए किन पदों पर मिलेगा लाभ और क्या है अग्निपथ योजना।
113 views • 2025-09-02
Ramakant Shukla
चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, भारी बारिश के कारण निर्णय
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर 2025 तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला लिया है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन और मलबा आने के कारण यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
177 views • 2025-09-01
Durgesh Vishwakarma
मंदाकिनी और अलकनंदा नदी उफान पर, भारी बारिश से उत्तराखंड में बिगड़े हालत
उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के चलते मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं। कई क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन अलर्ट पर है, राहत कार्य जारी हैं। जानें ताज़ा अपडेट।
195 views • 2025-08-29
Ramakant Shukla
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, केदारघाटी में पुल बहा
उत्तराखंड में तबाही का सिलसिला जारी है। चमोली जिले के तहसील देवाल के मोपाटा में एक बार फिर बादल फटा है, जिसमें दो लोगों के लापता होने की सूचना है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया है। वहीं, केदारघाटी के लवारा गांव में पुल बह जाने से छेनागाड़ क्षेत्र की स्थिति गंभीर हो गई है।
418 views • 2025-08-29
Durgesh Vishwakarma
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ऐलान: पौड़ी को मिलेगा धराली-थराली की तर्ज पर आपदा राहत पैकेज
CM पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी को धराली-थराली की तरह आपदा राहत पैकेज देने का एलान किया। मृतकों को 5 लाख व प्रभावितों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
131 views • 2025-08-27
Durgesh Vishwakarma
उत्तराखंड: जौनसार-बावर में बच्चों के नाम महीनों और दिनों के आधार पर रखने की अनोखी परंपरा
उत्तराखंड के जौनसार-बावर में बच्चों के नाम हिंदू महीनों और सप्ताह के दिनों के आधार पर रखने की सदियों पुरानी अनोखी परंपरा आज भी जीवित है।
128 views • 2025-08-27
Ramakant Shukla
उत्तराखंड के चमोली में आधी रात बादल फटने से थराली गांव में तबाही, कई घर मलबे में दबे
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा से थराली कस्बा, आसपास के गांव और बाजार पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं। भारी बारिश और मलबे के कारण कई घर, दुकानें और सड़कों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। प्रशासन और एसडीआरएफ की बचाव टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं।
379 views • 2025-08-23
...