


नोएडा में आज चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाला रूट दोपहर 12 बजे के आसपास करीब 60 मिनट तक बंद रहेगा। यह बदलाव अक्षरधाम मंदिर में अतिविशिष्ट मेहमानों के भ्रमण कार्यक्रम के कारण किया गया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि इस दौरान वाहन चालकों को डीएनडी फ्लाईवे के जरिए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। इमरजेंसी वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है
इमरजेंसी वाहनों को छूट दी गई
अक्षरधाम मंदिर में अमेरिका के उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाला रूट दोपहर 12 बजे के आसपास करीब एक घंटे तक बंद रहेगा। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों को दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी फ्लाईवे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इमरजेंसी वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। यह ट्रैफिक अपडेट यात्रियों को असुविधा से बचाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है।