अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओंके बीच फोन पर बातचीत ऐसे समय में हुई, जब 20 जनवरी को ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप ने कभी चीन को सबसे बड़ा दुश्मन बताया था। इसके आलवा ट्रेड को लेकर भी बीजिंग पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
फोन पर बातचीत के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच पर बताया कि उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है। इसमें व्यापार, फेंटेनाइल (ड्रग) और टिकटॉक जैसे मुद्दे शामिल थे। उन्होंने कहा, चीन और अमेरिका के लिए यह बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे उम्मीद है कि हम साथ मिलकर कई समस्याओं का समाधान करेंगे और यह जल्द शुरू होगा। उन्होंने आगे कहा, राष्ट्रपति शी और मैं पूरी कोशिश करेंगे ताकि दुनिया को और अधिक शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाया जा सके।
ट्रंप के शपथ ग्रहण शामिल नहीं होंगे शी
यह बातचीत तब हुई जब चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि शी जिनपिंग ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। इसके बजाय उपराष्ट्रपति हान झेंग समारोह में शी के विशेष प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे। इससे पहले, छह जनवरी को ट्रंप ने कहा था कि वह और शी जिनपिंग प्रतिनिधियों के जरिए संपर्क में रहे हैं और दोनों देशों के संबंधों को लेकर आशावादी हैं।