भारतीय क्रिकेट को एक हफ्ते के अंदर दो बड़े झटके लगे हैं। पहले ओपनर दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा किया। इसके बाद अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। आज यानी की सोमवार को विराट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
विराट कोहली ने 'टेस्ट क्रिकेट' से संन्यास लिया
आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में यह बात चल रही थी कि, विराट कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। हालांकि, कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का ही फैसला किया। भारत के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि बुधवार (सात मई) को नियमित कप्तान रोहित ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था। एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास से फैंस सदम में हैं।
कोहली का हाल फिलहाल में खराब प्रदर्शन
विराट कोहली का प्रदर्शन पिछली दो टेस्ट सीरीज में बेहद खराब रहा था और इन दोनों सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने पिछले साल भारत आकर टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस सीरीज में कोहली तीन मैचों की छह पारियों में 15.50 की औसत से 93 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली पांच मैचों की नौ पारियों में 190 रन बना पाए थे। इसमें एक शतक शामिल है। कोहली ने पर्थ में पहले टेस्ट में ही शतक लगाया था। इसके बाद आठ पारियों में वह केवल 90 रन बना सके। कोहली आठ बार आउट हुए और इसमें से सात बार वह ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर छेड़छाड़ करते हुए आउट हुए।