


आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब बिहार में चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी।
केजरीवाल ने साफ किया कि 'इंडिया ब्लॉक' केवल लोकसभा चुनावों तक सीमित था और अब आम आदमी पार्टी पूरी तरह स्वतंत्र रूप से आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और पार्टी किसी से समझौता नहीं करेगी।केजरीवाल ने बताया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी का विस्तार तेज़ी से हो रहा है। उन्होंने विसावदर उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पार्टी ने कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ते हुए तीन गुना ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की। यह जीत इस बात का संकेत है कि जनता अब आम आदमी पार्टी को एक मजबूत विकल्प मान रही है।
दिल्ली और पंजाब पर भी बोले केजरीवाल
दिल्ली में हुई हार पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि राजनीतिक उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं और इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि पंजाब में उनकी सरकार दोबारा बनेगी और वहां पार्टी की स्थिति मजबूत बनी हुई है।
गठबंधन से किनारा, अकेले चुनावी रण में उतरेगी 'AAP'
केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि अब आम आदमी पार्टी किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है और आने वाले समय में देश के विभिन्न राज्यों में पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।