


श्री अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ आज पूरे श्रद्धा और सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर पहुंचे, और पहले दिन ही यात्रा में गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिला। पहले जत्थे को औपचारिक रूप से रवाना किया गया, और यात्रियों ने 'हर हर महादेव' और 'बोलो बम बम' के जयकारों के साथ चढ़ाई शुरू की। प्रशासन की ओर से इस वर्ष सुरक्षा, स्वास्थ्य और आवासीय व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारी की गई है। श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार की व्यवस्था पहले से बेहतर है। टेंट, भोजन, स्वास्थ्य जांच, और ट्रैक रूट पर साफ-सफाई से वे बेहद संतुष्ट हैं। एक यात्री ने कहा, "इस बार सेवा और सुरक्षा दोनों बेहतर मिली है। प्रशासन का आभार है।"
व्यवस्था और सुरक्षा:
- CRPF, ITBP और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा यात्रा मार्गों पर कड़ी सुरक्षा
- RFID टैग और मेडिकल चेकअप अनिवार्य
- हेल्थ कैंप, मोबाइल टॉयलेट, और कंट्रोल रूम सक्रिय
जाकर कराएं रजिस्ट्रेशन
तीर्थयात्रियों के लगातार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। दूसरी तीर्थयात्री कविता सैनी कहती हैं कि ‘अमरनाथ यात्रा में मैं पहली बार आई हूं। यह अनुभव बहुत अच्छा रहा। हमें यहीं से अपना मेडिकल सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन मिला। दिल्ली पुलिस और कश्मीर पुलिस ने हमारी बहुत मदद की।’ यानी जिन यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके लिए वहीं पर मेडिकल सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जा रही है।