


रविवार रात तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2455 को आपात स्थिति में चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। एयरलाइंस ने इसकी वजह तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम को बताया है।
विमान में सवार कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि चेन्नई में जब इमरजेंसी लैंडिंग की पहली कोशिश हुई, तब रनवे पर एक दूसरा विमान खड़ा था। पायलट ने स्थिति को भांपते हुए विमान को दोबारा हवा में ले जाकर दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग कराई।
उन्होंने लिखा कि विमान में कई सांसद और यात्री सवार थे और यह घटना एक बड़े हादसे के बेहद करीब पहुंच गई थी। उन्होंने पायलट की सूझबूझ की सराहना की।
हालांकि, एअर इंडिया ने सामने दूसरे विमान के खड़े होने के दावे को खारिज किया है। एयरलाइन ने केवल तकनीकी कारण और खराब मौसम को ही इमरजेंसी लैंडिंग की वजह बताया है।
फ्लाइट डिटेल्स
फ्लाइट रडार 24 के अनुसार, यह फ्लाइट रात 8:17 बजे तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई थी और इसे रात 10:45 बजे दिल्ली पहुंचना था। लेकिन रास्ते में आपात स्थिति बनने के कारण इसे चेन्नई डायवर्ट कर लैंड कराना पड़ा।